Kane Williamson runs 4 against Chennai Super Kings. Kane Williamson hit a good shot on the 2nd ball of the 10th over. The ball went towards midwicket and Ravindra Jadeja prevented the ball from crossing the boundary through a spectacular dive. Although the other fielder, Dwayne Bravo missed the ball . Jadeja got up and ran towards the ball, although Faf du Plessis first came to the ball and threw , until the batsmen ran for 4 runs. Watch video. You can catch live match of IPL every day from 4 pm and 8 pm on HotStar.
आईपीएल के 20वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाजों ने अनूठा कारनामा कर दिखाया। टीम के कप्तान केन विलियमसन ने दसवें ओवर की दूसरी गेंद पर अच्छा शॉट लगाया। गेंद मिडविकेट की ओर गई और रवींद्र जडेजा ने शानदार डाइव के जरिए गेंद को बाउंड्री पार जाने से रोक लिया। हालांकि दूसरे फील्डर, ड्वेन ब्रावो के हाथ से गेंद छूट गई और पीछे निकल गई। जडेजा उठकर गेंद की तरफ भागे, हालांकि फाफ डु प्लेसिस उनसे पहले गेंद तक पहुंचे और थ्रो किया, तब तक बल्लेबाजों ने दौड़कर ही 4 रन ले लिए थे। पूरी जानकारी के लिए देखें ये वीडियो |